SUN FUNNY KHABAR

गंदा है पर धंदा है !

Donald Trump अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति हैं | आज ट्रम्प पर रैली के वक़्त हुम्ला हुआ | भगवान् की दया से गोली सिर्फ ट्रम्प के कान को छू कर निकल गयी | अभी वोह अंडर रिकवरी हैं और जल्द ही ठीक हो जायेंगे | इसके बाद अमेरिकी फोर्सेज के स्निपर्स ने हमलावर को वहीँ ढेर कर दिया |

इस इंसिडेंट के बाद मार्किट में ट्रम्प के सुप्पोर्ट मे स्लोगन वाली टी-शर्ट्स की बिक्री बढ़ गयी | ये इंसिडेंट के मात्र 2  घंटे  बाद ही बाजार में ट्रम्प स्लोगन्स की टी-शर्ट्स आ गयी | यह टी शर्ट्स अभी बोहोत डिमांड में जा रही हैं | ये टी शर्ट्स को बनाने वाले प्रोडूसर्स का कहना है की वोह 1  घंटे में ऐसी सिर्फ 8  टी शर्ट्स ही बना प् रही हैं | वोह तो प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी का थोड़ा कमाल है की जो ये प्रोसस्सा थोड़ा और फ़ास्ट हो जाता है |

अगर आपको भी वो टी शर्ट खरीदनी है तो गूगल पर टाइप करें ट्रम्प स्लोगन टी शर्ट्स |

Exit mobile version