SUN FUNNY KHABAR

नहीं ऐसा तोह नहीं है ?

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने प्रधान मंत्री मोदी जी के लिए कहा की जैसे ही उनकी पार्टी यानि बीजेपी हारी तो BJP और मोदी जी ने राम राम करना छोड़ दिया | क्या आपको भी ऐसा लगता है ? संजय सिंह ने कहा की राम जी को बीजेपी वालों की नियत का पहल से ही पता था इसलिए राम जी ने अयोध्या जी जैसी जगह पर भी BJP  को हार का सामना कराया |

AAP  के नेता का ये भी कहना था की बीजेपी हमेशा हिन्दुओं को बुरा दिखाती है और उन्हें हिंसक बताती है | जबकि हिन्दू धर्म में सिखाया जाता है की धर्म की जय हो, अधर्म का नास हो, प्राणियों में सद्धभावना हो, विश्व का कल्याण हो | हालाकि हिन्दू को हिंसक राहुल गाँधी ने बताया था लेकिन संजय सिंह ने उसमे BJP और मोदी जी को भी लपेट लिया |

 

सुर्खियां बानी रेहनी चाहिए, ऐसे नहीं तो वैसे सही |

Exit mobile version