वीडियो मुंबई की है
एक बांग्लादेशी, लड़कियों की वीडियो बना रहा था
पकड़े जाने पर कहता है कि prank था
लोगो ने तुरंत पकड़ा और किया पुलिस के हवाले |
अब बहुत हो गया भाइयों
अबसे बस एक ही बात समझो,
तुम्हारी माँ मेरी माँ, मेरी माँ तुम्हारी माँ
तुम्हारी बहन मेरी बहन और मेरी बहन तुम्हारी बहन
कहीं भी कुछ भी ग़लत होता देखो तो उसे नज़र अन्दाज़ मत करो और तुरंत कार्यवाही करो ।