SUN FUNNY KHABAR

बेरोज़गारी की असली वजह आयी सामने- सुनके उड़े सबके होश !!

राहुल गाँधी ने बीजेपी पर निशाना बनाते हुए उन्हें बेरोज़गारी का ज़िम्मेदार बताया है | राहुल गाँधी का कहना है की बीजेपी एक Anti – employment पालिसी चलाती है जिसके चलते बेरोज़गारी का दर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है | IIT जैसे Institutes  में बच्चे अभी तक बिना नौकरी के बैठे हैं | किसी भी क्षेत्र में नौकरी नहीं हैं |

लेकिन अगर विश्व स्तर पर देखा जाए तो नौकरी अभी कहीं भी नहीं है | लगभग सभी देशो में इस समय नौकरियों का अकाल है | इसी के चलते नौकरियों के लिए किसी एक पार्टी को ज़िम्मेदार ठहराना गलत होगा |

 

General POV

और कबतक आप नौकरी के लिए दुसरो के भरोसे बैठे रहोगे | मेरा ऐसा मानना है की इस दुनिया में भूका कोई नहीं मरता | अगर आपके पास कोई हाथ की कला है तो वो आपसे कोई नहीं छीन सकता | और उस कला के होते हुए आप कभी भूके भी नहीं रह सकते | यह मैं मान सकता हूँ की इस समय opportunities नहीं है लेकिन इसका मतलब ये नहीं की हम सिर्फ समय को ज़िम्मेदार ठहराएं | अपनी गलतियां दूसरो पर कमज़ोर लोग थोपते हैं तो आप उन लोगो जैसे मत बनिए और महनत करते रहिये |

 

Love You All

Exit mobile version