कुछ दिनों पहले योगी सरकार ने एक फैसला लिया था की सब teachers को भी डिजिटल अटेंडेंस भरनी होगी | जिसके बाद बोहोत से teachers ने आंदोलन छेड़ दिया था की फैसला अनुचित है और योगी सरकार इस फैसले को वापसी ले | कुछ दिनों तक ये जंग चली और कुछ teachers ने तो इस फैसले का समर्थन करके digital attendance भरना शुरू कर दिया लेकिन कुछ teachers अपने फैसले पे अडिग रहे | अब इसी के चलते योगी जी ने कह दिया है की जो भी शिक्षक इस digital attendance को नहीं भरेगा उसका वेतन रोक दिया जाए | क्युकी ये फैसला वापिस नहीं होगा और अटेंडेंस आपको भहर ही होगी |
General POV
योगी जी की एक बात तोह पक्की है की गलत काम हम करते नहीं और जो सही काम को रोकेगा उसे थोड़ा समझना पड़ेगा |