मर जाओगे एक दिन…
मरना तो एक दिन सबको है, तो क्यों न मरने से पहले कुछ काम निपटा लिए जाएं ? अरे भाई मानजाओ, मरने जा रहे हो और अब भी तुम्हे सारे काम निपटाने हैं | वैसे सोचा जाए तोह वोह ऐसा कोनसा काम होगा जो मैं मरने से just पहले करूँगा …? चलो इसपे सोच विचार तो होता रहेगा | लेकिन बस मेरेको एक चीज़ का है की जब मैं मरुँ तोह मुझे किसी चीज़ का गिला शिकवा नहीं होना चाहिए, की मेरा ये सपना भी रह गया वोह सपना भी रह गया | मरने से पहले मैं पूरी तरह अपने घुटनों (Knees) का नास मार देना चाहता हूँ | जितना हो सके उतना घूमुँ | कभी आरे मनाली से तोह कभी आरे शिमला से तोह कभी जारे गोवा कू तो कभी जारे मुन्नार कू | घरवाले भी केहरे की भैया क्याकर रहा है हमसे हाथ जुड़वाले, कुछ काम वाम करले, घर में बैठ जा | लेकिन नहीं मैं अगली सुबह फिर निकल गया Thailand |
जैसे ही थोड़े से पैसे आये मेरा हिसाब लगाना चालू की इतने पैसो में कहाँ घूम के आया जा सकता है | अपने लिए कमारे अपने मज़े कू उड़ारे | हाँ वोह अलग बात है की मेरा शोक घूमना है किसी और का शोक कुछ और हो, लेकिन भाईसाब शोक वोह सारे पूरे कररा | Main मक़सद है… मज़े | कभी पैसों से मज़े नहीं मिल रहे तो किन्ही लोगों के मज़े ले ले रहा | कभी लोगों से भी मज़े नई मिल रहे तोह अपने ही मज़े ले ले रहा | लेकिन… मज़े नहीं छोड़ रहा भाईसाहब |
अरे ये तो समा सारा मज़े की साइड चला गया हम तो मरने की बातें कर रहे थे | तो भाई मरना एकदिन सबको है तो खुल के जियो क्या अपने दिल की बातें दिल में रखना क्या छोटी छोटी बातोँ को अपने दिल से ले लेना क्या Boss की डाँट पे रो देना … सब बेकार है भाई | एकदिन सब मरेंगे तो उस हिसाब से सब Equal हैं, क्या Boss और क्या Junior | कबतक उस लड़की को देखते रहोगे जाके बातें शुरू करो | कबतक Trip को सिर्फ प्लान ही करते रहोगे, जाओ जाके Trip लगाओ | कबतक सिर्फ नया काम शुरू करने का सोचोगे जाके शुरू करो | कबतक शरीफ बनके जियोगे जाओ बिगडो थोड़ा | लेकिन थोड़ा सा ही बिगड़ना हाँ…..
भाई बोहोत खूबसूरत है ज़िन्दगी, जाओ जियो जाके |