Amazon प्राइम Day Sale का नाम सुना है आप लोगों ने ? Amazon एक online shopping platform है जहां आप online सामान खरीदते हो | लोगों को इस सेल का ज़्यादा इंतज़ार इसलिए रहता है क्युकी इस सेल में Amazon ज़्यादातर सभी सामानो पे heavy discount ऑफर करता है | तो लोग इस सेल में जमके शॉपिंग करते हैं |
और वहीँ दूसरी तरफ कुछ भाईलोग ऐसा बैठे हैं जो इस मोके का असली फायदा उठाते हैं | SCAMMERS , मैं उम्मीद तो यही करता हूँ की ये शब्द आपका सुना सुना सा होगा | तो ये लोग हमें ठगते हैं | SALE के दौरान ये लोग कुछ नकली website बना लेते हैं और फिर उस website पर हमें ऐसे ऐसे discounts ऑफर करते हैं की हम अपने आप को खरीदी करने से रोक नहीं पाते | फिर सामान खरीदने के लिए जब हम payment करते हैं तो वोह पेमेंट होने के बाद न तो हमें वो सामान दिखता और न ही हमारे पैसे दीखते कहीं |
तो … सतर्क रहें सावधान रहें |