Teachers पर डंडा कैड़ा – अब Teachers को भी करना पड़ेगा ये काम …..

0

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नया कदम उठाया है | ये कदम ये है की अब से Teachers को भी अपने स्कूल पहुँचने की timings enter करनी पड़ेगी | इसको और सरल भाषा में कहुँ तो अब से टीचर्स के आने के समय का पूरा रिकॉर्ड रखा जायेगा |

वहीँ दूसरी तरफ सरकार ने ये नया कदम उठाया उसके बाद सभी शिक्षकों ने आंदोलन छेड़ दिया | और इस आंदोलन को अखिलेश यादव ने भी समर्थन दिया | सभी शिक्षकों की मांग यही है की इस आदेश को वापिस लिया जाए |

 

General POV

इस कदम को कैसे भी गलत नहीं ठहराया जा सकता | हो सकता है की शिक्षकों को लग रहा हो की ऐसा करके उनकी तुलना विद्यार्थियों से करि जा रही है और दोनों को एक ही थाली में तोला जा रहा है | लेकिन इसी को अगर आप दुसरे तरीके से सोचो तो अगर सारे शिक्षक भी अपनी आने की timings का पूरा रिकॉर्ड रखेंगे तो यह बाकी बच्चों को भी प्रोत्साहित करेगा और उनको शिष्टाचार सिखाएगा |

 

बाकी तो सबके नज़रिये की है बात |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *