सरकारी गद्दी, मेहेंगी गाडी और चालान -IAS का अतरंगी अंदाज़ |
खबर ये पूजा खेड़कर की है जो एक IAS अफसर हैं | चर्चाओं का पात्र वोह इस्सलिये बानी हुयी हैं क्युकी उनके पास एक ऑडी गाड़ी है जिसपर उनका 26000 रुपया का चालान है | यह गाड़ी उनकी प्राइवेट है लेकिन इस गाडी पर उन्होंने लाल बत्ती, महाराष्ट्र गवर्नमेंट की प्लेट लगा राखी है | इतना ही नहीं उनकी गाडी पर इसका भी चालान है की वोह पुलिस के रोकने के बावजूद भी गाडी नहीं रोकती |
थोड़े समय पहले इनके दाखिले पर भी सवाल उठ रहे थे | पुलिस 2 बार जब इनके घर पूछताछ के लिए गयी तो दोनों बार खाली हाथ आना पड़ा | पहली बार घर पर कोई मिला ही नहीं और दूसरी बार घरवालों ने दरवाज़ा ही नहीं खोला |
General POV
सुना था की IAS का अपना अलग ही रोला रहता है लेकिन इस बात को पूजा जी ने कुछ ज़्यादा ही सीरियसली ले लिया | पहली बात तो IAS बनना एक अपने आप में बहुत बड़ी उपलप्द्धि है और उसके बाद आप अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल करे हो तो ये सही बात नहीं है |