मुझको पहचान लो – मैन हूँ कौन !!!
ये क्या है ? सीधे साधारण तरीके से बताऊ तो ये एक website है जो आप लोगो को खुश देखना चाहती है | इस website के करता धर्ता सूरज हैं | जैसे सूर्य भगवन हमारे दिन को एक सुनहरी चमक के साथ शुरू करते हैं वैसे ही इस website के माध्यम से सूरज भी आप लोगो की लाइफ में खुशियों की रौशनी भर देना चाहता है |
देखो ऐसा होता है की, खुशियों का डायरेक्ट कनेक्शन आपके मन से होता है | अगर आप अंदर से खुश हो बढ़िया फील कर रहे हो तो automatically आपके सारे काम भी बढ़िया रहते हैं और दिन भी अच्छा गुज़रता है | और आपका मन कैसे खुश रहेगा, जब आप लोग हसोगे गाओगे और अपनी मौज मस्ती में रहोगे |
तो बस आप लोगो के चेहरे पर हसी लाने का ये एक छोटा सा प्रयास है ” Sunfunnykhabar.com “ के द्वारा | “Sunfunnykhabar.com “ एक न्यूज़ वेबसाइट है जो न्यूज़ को एक कॉमेडी अंदाज़ के साथ प्रेजेंट करती है | आज जितने भी लोग न्यूज़ पढ़ते हैं उसमे से 90% लोगों का मूड खराब हो जाता है न्यूज़ पढ़के | और आज ज़्यादातर लोगो को ये पसंद है को वो up -to – date रहें, तोह वोह अपने पास हर छोटी से छोटी अपडेट रखना चाहते हैं जिसके लिए वो न्यूज़ पढ़ते हैं | तो हमारी कोशिश यह रहेगी की जब भी आप न्यूज़ पढ़ो तो न्यूज़ की गंभीरता को मद्दे नज़र रखते हुए न्यूज़ पढ़ने में आपको भी मज़ा आये | खबर की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए हमारी कोशिश यही रहेगी की कभी भी हम मर्यादा का उल्हंगन न करें | फिर भी अगर हमसे कोई गलती होती है या हमारी न्यूज़ को पढ़के किसी को ठेस पहुँचती है तो उसके लिए हमें माफ़ करें और हमसे संपर्क करके वो न्यूज़ हटवाएं |
न्यूज़ के साथ साथ, ” Sunfunnykhabar.com “ पर आपको और भी ज़रूरी जानकारियां मिलेंगी | हमारा भी उद्देश्य यही रहेगा की हम भी आपको up-to-date रखें | इसी के साथ, ना तो ये वेबसाइट पूरी तरह से हिंदी website है न ही पूरी तरह से इंग्लिश website | यहां एक हिंदी और इंग्लिश का मिक्स combination देखने को मिलेगा | Main बस यही है की आदमी को समझ आये और पढ़ कर मज़ा आये |
जितना भी कंटेंट इस वेबसाइट पे पोस्ट होगा वह कंटेंट एक casual फॉर्म को फॉलो करेगा न की पुरे professional | आप समझो की अगर एक दोस्त पर कोई खबर हो तो वह अपने दुसरे दोस्त को कैसे खबर बातयेगा बिलकुल casually और न्यूज़ वैसे इतनी फनी नहीं लगती जितना उस दोस्त के बोलने के तरीके से लगती है | तो इसी चीज़ को दिमाग में रखकर हमने भी अपने लिखने के तरीके को उस स्टाइल से मिलाने की कोशिश करी है |
अब आ जाते हैं न्यूज़ के अलावा और क्या पढ़ने को मिलेगा ” Sunfunnykhabar.com “ पर ? तो जैसे की हम शुरुआत में ही बता चुके हैं की हम सिर्फ आपके चेहरों पर स्माइल लाना चाहते हैं | तो न्यूज़ के साथ साथ हम आपको कुछ ऐसी जानकारी भी देंगे जो आपके काम आये | चाहे वो जानकारी खाने से रिलेटेड हो घूमने से रिलेटेड हो या और कुछ भी | और जितनी हम में समझ है और जितना ज़माना हम देख चुके हैं उसके हिसाब से टाइम टाइम पर कुछ अपने तजुर्बे और कुछ ज़िन्दगी की सीखें भी देंगे जो शायद आपकी ज़िन्दगी के किसी मोड़ पर काम आएं | आज के टाइम में एक छोटे स्कूल जाते बच्चे से लेकर सब को टेंशन है और अगर आप उनसे पूछो तो शायद वो भी आपको अपनी टेंशन का reason न बता पाएं | तो उसी टेंशन से छुटकारा पाने के लिए अब सब आप ” Sunfunnykhabar.com “ पर छोड़ दो | अब हमने आपकी टेंशन को adopt कर लिया है और जल्द ही हसी ठहाके आपके घर deliver होना शुरू हो जायेंगे | बस पढ़ते रहिये ” Sunfunnykhabar.com “ |