भैया मैं तो टूट गया – मुझसे नहीं देखा जायेगा ऐसे

0

सियासी भूचाल – उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सुनने में आ रही है | खबर ये है की बीजेपी विधायक रमेश मिश्रा के द्वारा एक बयान आया है, उनके उस बयान ने काफी खलबली सी मचा दी है | उनका बयान यह है की ” बीजेपी U.P में पार्टी के अंदर के हालात कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं ” | पार्टी के अंदर मतभेद चल रहे हैं | 2024 में जो election हुए थे उसकी अगर बात करें तो सबसे ज़्यादा खराब रिजल्ट उत्तर प्रदेश से ही मला था | रिजल्ट खराब इस लिए था क्युकी उत्तर प्रदेश से सबको उम्मीद बोहोत थी और वह उमीदो पे खरी नहीं उतरी | 2024 वाले elections से भी पार्टी का मनोबल काफी टूट सा गया है |
इसी के चलते रमेश मिश्रा ने सेंटर को इस मामले में दखल देने की मांग रखी है | रमेश मिश्रा के अनुसार अगर ये हालात ऐसे ही रहे तो 2027 में उत्तर प्रदेश में होने वालो elections में हमारी जीत बोहोत मुश्किल है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *