सिर्फ खेलना छोड़ा है, भूला नहीं हूँ – याद रखना !!
UK में अभी एक सीरीज चल रही है World Championship Of Legends 2024 | इस सीरीज में सभी देशो के जो प्लेयर्स रिटायर्ड हो चुके हैं वोह प्लेयर्स खेलते हैं | हाली में अभी इंडिया और पाकिस्तान का मैच हुआ था | इंडिया पाकिस्तान का मैच चाहे अंडर 19 वाला हो या ये लेजेंड्स ट्रॉफी वाला हो, मज़ा बोहोत आता है देखने में | तो इस मैच में इंडिया ने जीत हासिल की | मैच में सारे खिलाडी अच्छा खेले लेकिन इरफ़ान पठान ने तोह कमाल ही कर दिया | इस मैच में इरफ़ान पठान ने पाकिस्तान के कप्तान यूनिस खान की विकेट ली | और विकेट कुछ इस प्रकार ली की गिल्लियां उड़ा दी | विकेट लेने के बाद उनका वही पुराने वाला जोश देखके मज़े आ गए |
ऐसे ही लगे रहो |
जय हो !