50-50 ₹ काटो इनकी Salary में से !
Sources के अनुसार एक खबर सुनने में आ रही है | पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक फैसला लिया है | फैसला ये है की पाकिस्तान टीम की हाली की performance को देखते हुए PCB अपनी क्रिकेट टीम के players की सैलरी कम कर देना चाहता है | चाहे वर्ल्ड कप की performance की बात हो या फिर चाहे और किसी सीरीज की, पाकिस्तानी टीम का स्तर दर प दर गिरता जा रहा है | वर्ल्ड कप में भी USA और Ireland जैसी टीम्स की performance इससे अच्छी थी | जबकि USA तो पहली बार वर्ल्डकप खेलने आयी | तो पीसीबी अपन प्लेयर्स की सैलरी घटाने के चक्कर में हैं |
अब इसी की चलते कुछ प्लेयर्स इससे न खुश भी हैं | लेकिन वो कर भी क्या सकते हैं | हाँ शायद कुछ प्लेयर्स पीसीबी के साथ कम सैलरी के चलते अपना central contract sign न करें | लकिन उससे नुक्सान उन्हें ही होगा भाई रोज़ी रोटी कैसे छोड़ सकते हो | और अपनी परफॉरमेंस को ध्यान में रखते हुए वो हाई सैलरी की मांग कर भी कैसे सकते हैं |
चलो देखते हैं | अब पाकिस्तान का बांग्लादेश के साथ टी-२० सीरीज हैं | देखते हैं कैसा प्रदर्शन रहता है |