पैसा, गाड़ी, बड़ा घर और पूजा खेड़कर
कुछ दिनों से महाराष्ट्र के पुणे की रहने वाली पूजा खेड़कर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं | सुर्ख़ियों में रहने की वजह उनकी ऑडी कार बनी | पूजा खेड़कर एक ट्रेनी आईएएस अफसर हैं | वोह एक ऑडी गाड़ी चलती हैं जिसपे उन्होंने लाल बत्ती लगवाई हुई है और महाराष्ट्र सरकार की प्लेट भी | जबकि कोई भी सरकारी अफसर अपनी पर्सनल गाड़ी पर सरकारी चीज़ें नहीं लगा सकता | उनकी गाड़ी पर 26000 के चालान भी हैं | उसमे से कुछ चालान ऐसे भी हैं की वोह पुलिस के रोकने के बावजूद भी गाड़ी नहीं रोकती |
इस मामले में जांच शुरू से चल रही है | और जांच के दौरान कुछ बड़े खुलासे सामने आ रहे हैं | जैसे की पूजा पहले एक डॉक्टर थी | MBBS की डिग्री पूजा ने पुणे के ही एक कॉलेज से हासिल करी थी | उसमे भी उनके अंक 200 में से सिर्फ 146 ही थे तो उन्होंने अपने आप को नॉन क्रीमी कोटा का बताते हुए कॉलेज में admission लिया |
और ऐसे ही UPSC के लिए भी उन्होंने अपने कोटा का इस्तेमाल किया और इतना ही नहीं उन्होंने अपने आप को दिव्यांक भी बताया जिसमे उन्हें कोटा में और छूट मिल गयी |
जानकारी के अनुसार पूजा के पास 17 करोड़ की प्रॉपर्टी है और उनके पिता के पास 40 करोड़ की | इतना सब कुछ होते हुए भी उनका दाखिला हो कैसे गया |
जांच जारी है, देखते हैं आगे आगे और कौन कोनसे पत्ते खुलते हैं |
बने रहिये |