बैठो भाई, 17200₹ सवारी
IRCTC ने एक टूर पैकेज निकला है | यह टूर पैकेज September 2024 के लिए है | इस टूर पैकेज में आपको मौका मिलेगा पूरी , गंगासागर , गया , वाराणसी और अयोध्या जी के दर्शन प्राप्त करने का | इसका प्राइस IRCTC ने 17200 रखा है | सितम्बर में मौसम भी बढीया होता है न ज़्यादा गर्मी और न ज़्यादा सर्दी | तो घूमने में भी मज़ा आएगा |
General POV
काम से थोड़ी फुर्सत निकालिये जनाब और अपने परिवार के साथ घूम के आइये | काम तो ज़िन्दगी भर का है जाओ थोड़े भगवान् के भी दर्शन करके आओ |
धन्यवाद |