कन्नड़ कलेश ! मैं क्या करू राम हमें बूढ़ा मिल गया |
खबर कर्नाटक की
कर्नाटक में पिछले कई दिनों में काफी कुछ हुआ
कर्नाटक सरकार ने काफी फैसले लिए
ये फैसले चर्चाओं का विषय बने हुए हैं
एक फैसला था की ..
कर्नाटक में रहने के लिए कन्नड़ भाषा सीखनी पड़ेगी
दूसरा था की नौकरियों में यहां के लोगो को ज़्यादा आगे रखा जाए
एक तरह से यहां के लोगो का अलग कोटा हो
बोहोत लोग इस फैसले से न खुश हैं
लोगों का कहना की सरकार लोगो को बाटने की कोशिश कर रही है
देखते हैं आगे सरकार की इस्पे क्या गतिविधि रहती है |