गरीबी का आपके व्यवहार के साथ गहरा कनेक्शन है पैसो से अमीर बनने से पहले आपको अपने व्यवहार से अमीर बनना पड़ेगा अमीरो की तरह सोचना शुरू करना पड़ेगा अपनी हरकतों में अमीरियत लानी पड़ेगी मेरी इन् सब बातों का क्या मतलब है तो सुनिए .. कमाने हैं आपको करोडो रूपये लेकिन आपने जो किसी के ऊपर 100 रुपए खर्च कर दिए उससे आगे आप बढ़ नहीं पा रहे बस उस 100 रूपए को लेकर बैठे हो .. या फिर आपकी स्कूटी कम माइलेज दे रही है या आपका रिचार्ज ख़तम हो गया तो अब कोनसा रिचार्ज करना है ऑनलाइन सेल देख रहे हो जहां सस्ता सामान मिले अगर इन् छोटी छोटी चीज़ों से नहीं निकल पाए तो इस जन्म में तो आप अमीर बनने से रहे जिस दिन आप अपने पैसो से ज़्यादा अपने समय को तवज्जो देने लग गए उस दिन या तो आप अमीर हो चुके होंगे या फिर जल्द होने वाले होंगे अपने समय को इज़्ज़त देना सीखिए अपने बात करने के तरीके को बदलिए कोशिश करिये की जिन भी लोगो से आप मिलो उनसे कुछ न कुछ सीखो मना करना सीखो दुसरो को ये दिखाना शुरू करो की आपके पास टाइम की कमी है आप हर पार्टी में नहीं आ सकते
जो जितना ज़्यादा दीखता है वह उतना ही आम होता चला जाता है !