कांवड़ियों की रौनक शुरू !
सावन का महीना लग चूका है
कांवड़ियों की तैयारी पूरी हो चुकी है
इस महीने में कांवड़िये हरिद्वार से जल लेकर आते हैं
और फिर उस जल से भोलेनाथ का अभिषेक का अभिषेक करते हैं
उनकी इस जल लेकर आने की रौनक देखने लायक होती है
सब लोग अपनी मस्ती में होते हैं
नाच गाना
और जगह जगह भंडारे
आनंद ही आनंद
इसमें कुछ कांवड़िये ऐसे भी होते हैं जो जल लेने के बाद भागते भागते पूरा रास्ता पार करते हैं
वो रुकते नहीं कहीं भी
बस जल पास करते रहते हैं
इससे डाक कांवड़ कहते हैं |
महीना बड़ा पावन आ गया है, देखो शिव भक्तों सावन आ गया है।
आप सभी को श्रावण मास के प्रथम सोमवार हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई 🙏हर हर महादेव।। pic.twitter.com/lvk1Lt3MBi
— Akanksha Parmar (@iAkankshaP) July 21, 2024