तेरी मेरी कहानी
ये कहानी एक बार फिर आगे बढ़ रही है | कल यानी 10 July को 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हुयी थी | इनके नतीजे 13 July को आएंगे | हाली में हुए चुनावों को देखते हुए उम्मीद यही है की Congress पूरी टक्कर देगी BJP को | आप लोग सोच रहे होंगे की अभी तो लोकसभा चुनाव हुए हैं तो अब ये कोनसे चुनाव आ गये? तो ये वो सीटें हैं जिनके विधायकों का निधन हाली में ही हुआ है और अब इन सीटों को नए विधायक की ज़रूरत है |अब आपको बताता हूँ की ये चुनाव कहाँ कहाँ पर हुए हैं |
बिहार की रुपौली, पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बगदा, माणिकताला, तमिलनाडु की विक्रावंदी, मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ, मंगलौर, पंजाब की जालंध वेस्ट, हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर, नालागढ़ सीटों पर 10 जुलाई को मतदान हुआ |
इसके नतीजे देखने में मज़ा तो आएगा, जिस पार्टी के हाथ सारी की सारी सीटें लग गयी, फीव वह पार्टी और ज़्यादा चौड़ी हो जाएगी |