असम सरकार का एक और ज़ोरदार प्रस्ताव
हेमंत बिस्वा का मंत्री मण्डल, मानसून सत्र में करेगा नया क़ानून पेश
अभी तक तो मुस्लिम विवाह का रजिस्ट्रेशन क़ाज़ी करवाते थे
जिसके चलते वह नाबालिको के भी विवाक का रजिस्ट्रेशन करवा देते थे
परंतु अब ऐसा नहीं होगा
अब उनकी शादी का रजिस्ट्रेशन सरकार करेगा
और नाबालिको की शादी पर रोक लगाएगी