पाकिस्तान टीम अभी बांग्लादेश टूर पर है
अभी दोनों टीम का पहला टेस्ट मैच था
और उसमे बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया
तो इसपे कामरान अकमल का बहुत जायज़ रिएक्शन आया है
उनका कहना है कि,
इन्हें शर्म आनी चाहिए
और कितना ज़लील होंगे यह लोग
5 सालों में कुछ नहीं सीखे
पहले ज़िम्बाब्वे से हार गये
फिर एशिया कप में बेज़ती करवायी
और अभी भी नहीं सुधरे
यह सब कामरान ने एक यपुट्यूब चैनल पे कहा ।
बात सच है लेकिन कहना का तरीक़ा थोड़ा कैजुअल है |