जबसे बीजेपी ने पहला बजट निकला है
तबसे वो चर्चाओं का विषय बना हुआ है
अलग अलग लोग उसपे अलग अलग तरीके से रियेक्ट कर रहे हैं
कोई सपोर्ट में है तो कोई खिलाफ है
लेकिन इसी बीच राहुल गाँधी का भी रिएक्शन आया है
लेकिन उनका रिएक्शन कुछ अलग तरीके का है
उन्होंने कहा की बीजेपी ने हमारे मैनिफेस्टो में से पढ़ कर अपना बजट लिखा है
और लोग इस बजट की जमकर बुराई कर रहे हैं
तो आप इससे राहुल गाँधी की समझदारी कहें या बेवकूफी ये आपके ऊपर है |