हार्दिक पण्ड्या से ये उम्मीद नहीं थी
पहले एक जगह से आ रहा था लेकिन अब कई जगह से सुनने में ये आ रहा है कि हार्दिक और नताशा के डाइवोर्स के पीछे का कारण हार्दिक पण्ड्या की कुछ आदतें थी
ज़ैसे की उन्हें बहुत चका चोंद भारी ज़िंदगी पसंद थी
और वो अपने में रहते थे
नताशा के अनुसार उन्होंने अपने आप को ढालने की काफ़ी कोशिश करी
मगर ये शादी और चल नहीं पाई ।