Tax ! Tax ! Tax ! भाई पैसा इतना कमाओ की ….
इस समय जिससे देखो और जहां देखो सबने tax की रट लगायी हुयी है
जो आदमी जिस वर्ग का है और जहां काम कर रहा है
उस आदमी को वहाँ दिक्कत है tax से
सब tax कम करने की तो मांग कर रहे हैं
लेकिन कोई ये नहीं कह रहा की अरे मैं इतना पैसा कमाऊंगा की मेरा tax पे ध्यान ही न जाए
पैसा इतना कमाओ भाइयों की tax छोटा लगे !